Home देश चारधाम यात्रा को लेकर CM धामी ने कहा- अफवाह पर ध्यान न...

चारधाम यात्रा को लेकर CM धामी ने कहा- अफवाह पर ध्यान न दें, सुरक्षा के दिए निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्री के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उच्चस्तरीय बैठक लेते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटे इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने अपील की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की परिस्थितियों को देखते हुए चारधाम यात्रा, उत्तराखंड में स्थित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और बांधों और ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतेजाम किये जाएं. उन्होंने शासन, प्रशासन और पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये हैं.  इससे पहले एक खबर आयी थी कि चारधाम यात्रा के तहत बाबा केदारनाथ जाने वाली सभी हेलीकॉप्टर सेवाओं को बंद कर दिया गया है. सभी हेली सेवाओं को अगले आदेश तक के लिए बंद किया गया है. इस पर भी सीएम ने जानकारी दी है.

सीएम ने क्या कहा?

सीएम धामी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ” प्रिय श्रद्धालुगण, प्रदेश में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है. अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं. श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हैं. आपसे निवेदन है कि किसी भी प्रकार की अफ़वाह पर ध्यान न दें. प्रदेश सरकार आपके यात्रा अनुभव को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. किसी भी जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1364 और 0135-1364 पर कॉल कर सकते हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here