Home देश फेक साइबर वॉर में जुटा पाकिस्तान, योगी के ‘स्पेशल सिक्स’ ने संभाला...

फेक साइबर वॉर में जुटा पाकिस्तान, योगी के ‘स्पेशल सिक्स’ ने संभाला मोर्चा, यूपी DGP ने दिया ये निर्देश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की तरफ अफवाहों की बाढ़ सी आ गई है. इसके तहत पाकिस्तान सैकड़ों सोशल मीडिया हैंडल से एंटी इंडिया नैरेटिव सेट कर में जुटा है. जिसके बाद यूपी पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया एयर साइबर टीम को एक्टिवटे कर दिया गया है. डीजीपी मुख्यालय पर स्पेशल सिक्स की टीम सोशल मीडिया पर फ़ैल रही फर्जी ख़बरों पर 24X 7 नजर बनाए हुए और ताबड़तोड़ एक्शन भी जारी है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से इंडियन सोशल मीडिया हैंडल से फर्जी ख़बरें और अफवाहों के जरिए भावनाओं को भड़काने का काम किया जा रहा है. जांच में पता चला है कि ये सभी हैंडल्स पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे हैं. इन पोस्ट के माध्यमों से भावनाओं को भड़काया जा रहा है. यूपी पोलइ की तरफ से भी एडवाइजरी जारी की गई है कि ऐसी किसी भी अपुष्ट ख़बरों, वीडियो को पोस्ट या शेयर न करें.

बता दें कि मेरठ में दो, बरेली और संभल में एंटी इंडिया पोस्ट की वजह से FIR कर चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है. कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया टीम की तरफ से यह कार्रवाई करवाई गई. लोगों से अपील की जा रही है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और ना ही ऐसी ख़बरों, फोटो या वीडियो को शेयर न करें. अन्यथा की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी.