Home छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी ने कांकेर जिले के सखी सेंटर और...

प्रभारी सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी ने कांकेर जिले के सखी सेंटर और बालिका गृह का किया निरीक्षण

कांकेर जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी ने अपने एक दिवसीय कांकेर प्रवास के दौरान सखी वन स्टॉप सेंटर तथा बाल गृह (बालिका) का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं और सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने केंद्रों में कार्यरत स्टाफ को सेवाओं में गुणवत्ता बनाए रखने और लाभार्थियों को संवेदनशीलता के साथ सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।

सचिव श्रीमती आबिदी ने महिलाओं को केंद्र की सुविधाओं के प्रति जागरूक करने गांव-गांव में शिविर आयोजित तथा सखी मोबाइल ऐप की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने तथा इसके माध्यम से महिलाओं को घर बैठे शिकायत दर्ज करने की सुविधा का अधिकतम प्रचार-प्रसार करने को कहा। इसके उपरांत उन्होंने बाल गृह (बालिका) का निरीक्षण कर बालिकाओं से सीधे संवाद किया और उनकी रहने-खाने की व्यवस्था, शिक्षा तथा अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बालिकाओं की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और प्रत्येक बच्ची को सुरक्षित एवं पोषणयुक्त वातावरण मिले। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड का भी दौरा कर बोर्ड की कार्यप्रणाली और लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेश मंडावी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।