Home छत्तीसगढ़ बेटी के प्रेमी को पहले बनाया बंधक, फिर रातभर दी ऐसी खौफनाक...

बेटी के प्रेमी को पहले बनाया बंधक, फिर रातभर दी ऐसी खौफनाक सजा कि युवक की हो गई मौत!

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) के प्रतापपुर थाना (Pratappur Police Station) क्षेत्र के सौतार गांव (Sautara Village) में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. दरअसल, यहां गांव में एक युवक की बीती रात बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई (Lynching) की गई , जिसकी सुबह लाश मिली. पूरा मामला प्रेम प्रसंग (Love) से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, हकीकत क्या है, ये पुलिस (Chhattisgarh Police) की जांच के बाद ही सामने आएगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक पर गांव की एक महिला के साथ मारपीट का आरोप था. बताया जा रहा है कि वह महिला महिला उस उस लड़की की मां है, जिससे युवक का कथित प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस घटना से गुस्से से तमतमाए महिला के परिजनों ने युवक को रातभर बंधक बनाए रखा. इस दौरान जमकर लात-घूंसे बरसाए. सुबह होते ही युवक की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया. मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं, जो साफ तौर पर बता रहे हैं कि उसके साथ बहुत बेरहमी से मारपीट की गई है. प्रथम दृष्टया युवक की पहचान सरगुजा जिले के दरिमा इलाके के किसी गांव के निवासी के रूप में हुई है.

हत्या की अलग-अलग बताई जा रही है कहानी

वहीं, दूसरी ओर जिस महिला को लेकर यह पूरा मामला जुड़ा है, उसकी प्रतापपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. महिला के बयान अभी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं, लेकिन गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. कोई कह रहा है कि लड़की के परिवार वालों ने लड़के को घर पर रात में संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था. इसके बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. कोई पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला बता रहा, तो कोई चोरी की नीयत से घर में घुसने की बात कह रहा है. पुलिस ने युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है. चाहे वो प्रेम प्रसंग हो, पुरानी दुश्मनी हो या फिर कोई और वजह, लेकिन इस घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है.

सौतार गांव में इस तरह खुलेआम बंधक बनाकर हत्या हो जाना, कहीं न कहीं कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है. ऐसे में ये भी सवाल पैदा हो रहा है कि क्या प्रेम करना जुर्म है? क्या गांव के कुछ लोग खुद को कानून से ऊपर समझ बैठे हैं. ये वो सवाल हैं, जिनका जवाब पुलिस के साथ-साथ समाज को भी ढूंढना होगा. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है. अब देखना होगा कि क्या ये सिर्फ प्रेम प्रसंग का मामला था, या इसके पीछे कोई और वजह है, यह तो पुलिस के जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.