Home छत्तीसगढ़ टॉपर बिटिया को सलाम! कैंसर को हराकर बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम,...

टॉपर बिटिया को सलाम! कैंसर को हराकर बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम, ऐसी है कहानी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा में कांकेर की बेटी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड़ के शासकीय विद्यालय गोण्डाहुर की कुमारी इशिका बाला 99.17% अंक लाकर छत्तीसगढ़ राज्य में मेरिट लिस्ट में प्रथम रैंक हासिल की है. कुमारी इशिका पिता शंकर बाला और इति बाला की सुपुत्री है, उनके पिता शंकर बाला पेशे से किसान है. इशिका ने कुल 595 अंक प्राप्त किए हैं और उनकी इस सफलता ने न केवल राज्य को गर्वित किया, बल्कि उनकी जीवन यात्रा एक प्रेरणा बन गई है. आइए जानते हैं उनकी कहानी.

कैंसर को दिया मात!

इशिका पिछले 2 साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं और इस कारण पिछले सत्र वह वार्षिक परीक्षा दिला नहीं पाई थीं. इस कारण बहुत मायूस थीं, लेकिन इस बहादुर बेटी ने हिम्मत नहीं हारी और इस सत्र में एक साथ दो-दो मोर्चे पर जंग लड़ी. रिजल्ट के मैदान में तो जंग जीत गई पूरे प्रदेश में मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान पर आई लेकिन कैंसर से जंग अभी भी जारी है.

पिछले साल कैंसर के इलाज के कारण इशिका 10वीं की परीक्षा नहीं दे पाई थीं. उस समय उनका इलाज चल रहा था. इस स्थिति में इशिका बहुत मायूस हो गई थीं, लेकिन उनके माता-पिता और शिक्षकों की प्रेरणा ने उन्हें फिर से हिम्मत दी. इस बार इशिका ने कैंसर के इलाज के साथ-साथ 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू की. इलाज के दौरान दर्द और थकान के बावजूद, उन्होंने पूरी तरह से सकारात्मक रहते हुए पढ़ाई की और अपने लक्ष्य को हासिल किया.

इशिका की इस सफलता पर उनके स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार कीर्तनीय और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खुशी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि, इशिका ने हम सभी को यह दिखा दिया कि मेहनत और हिम्मत से कोई भी मुश्किल आसान हो सकती है. हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं