छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के जंगल में नक्सलियों की बड़ी साजिश को जवानों ने नाकाम कर दिया है. यहां जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED एक्सपर्ट्स कुकर आईईडी लगा रहे थे. इन नक्सलियों को पुलिस ने रंगे हाथ दबोच लिया है. इनके पास से कुकर आईईडी और डेटोनेटर भी बरामद किया है.
जवानों को दएखकर भागने लगे
कड़ेमेटा कैंप से डीआरजी बल ,पुलिस पार्टी गश्त और सर्चिंग के लिए निकली हुई थी. ग्राम छोटे बुरगुम के जंगल में जवानों ने देखा कि दो लोग रोड के किनारे 01 कुकर आईईडी मिट्टी में गाड़कर प्लांट कर रहे थे. पुलिस को देखकरभागने लगे. जवानों ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंद की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नक्सल सहयोगी के रूप में काम करते हैं.आईईडी लगा रहे थे.साथ ही बताया गया कि छोटेडोंगर क्षेत्रान्तर्गत 21 फरवरी को ग्राम तोयामटा,हितुलवाड़,कावानार और मढ़ोनार रोड निर्माण कार्य बाधित करने एवं डीआरजी बल से झूमा-झटकी करने और आईईडी लगाने की घटना में शामिल था.
तलाश कर रही थी पुलिस
आमदई एरिया कमेटी के नक्सली संगठन में जैयसिंह, सुकमन, बल्ली, सोनू, रैनू, पाकलू, सकरू, मनाजी, रामधेर, महेश, महादेव, बीरसिंह, बनसिंह एवं अन्य लोगों के साथ बम तैयार करने व रेकी करने में शामिल रहा था. इन आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी. इस कार्रवाई में डीआरजी बल, बीडीएस टीम और नारायणपुर पुलिस का विशेष सहयोग रहा है.