Home छत्तीसगढ़ गश्त कर रही पुलिस टीम पर नक्सलियों ने किया हमला, भीषण गोलीबारी...

गश्त कर रही पुलिस टीम पर नक्सलियों ने किया हमला, भीषण गोलीबारी में वर्दीधारी नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के जंगल में गश्त पर निकली पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. जवानों ने नक्सलियों को तुरंत जवाब दिया. भीषण गोलीबारी हुई और इसमें एक नक्सली ढेर हो गया है.

सर्चिंग पर निकली थी टीम
दरअसल शुक्रवार को शोभा थाना क्षेत्र के घने जंगलों में गरियाबंद पुलिस और सुरक्षा बल की संयुक्त टीम नियमित सर्चिंग पर निकली हुई थी. यहां नक्सली पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे. नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. अचानक हुई फायरिंग से सर्चिंग दल चौंक गया, लेकिन जवानों ने पूरी मुस्तैदी से मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से चली गोलियों के बीच एक वर्दीधारी नक्सली मौके पर ही मारा गया.

गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि जवानों ने पूरी सतर्कता और संयम के साथ जवाबी कार्रवाई की, जिससे बड़ी घटना टल गई. उन्होंने कहा कि जंगल में और भी नक्सलियों के छिपे होने की संभावना है.मुठभेड़ के बाद अन्य नक्सली भागने में सफल रहे. सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेरते हुए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. पूरे क्षेत्र में पुलिस और बलों की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है ताकि नक्सल गतिविधियों को रोका जा सके. फिलहाल मारे गए नक्सली की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है. पुलिस का मानना है कि आने वाले दिनों में इस ऑपरेशन से जुड़े और भी सुराग मिल सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here