नक्सलियों के खिलाफ चल रहे बड़े ऑपरेशन के बीच छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपरेशन नहीं रुकेगा. जवानों की भुजाओं की ताकत पर विश्वास रखें, सब ठीक होगा.
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया है. इसमें कई बड़े नक्सली फंसे हुए हैं.नक्सलियों के खिलाफ चल रहे देश के इस सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन के बीच राजनाति भी शुरू हो गई है. तेलंगाना इस युद्ध से दूरी बनाए हुए है. यहां पूर्व सीएम, उनकी बेटी, शांति वार्ता समिति के लोगों ने भी इस ऑपरेशन को रोकने की मांग की है. इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बहुत बड़ा बयान दिया है.