नशीली दवाएं अमानक तौर पर कोरिया में बेची जा रहीं थी. युवा इन नशीली दवाओं की लत में जकड़ते जा रहे थे. ये खेल आरोपी कई माह से जिले में कर रहे थे. यूपी से नशीली प्रतिबंधित दवाएं लाकर छत्तीसगढ़ में तस्करी करते थे. इनकी तो जेबे भर रही थी. लेकिन इसकी लत में जकड़े युवाओं की जवानी खत्म हो रही थी. वो हर तरह से कमजोर होते जा रहे थे. रविवार को पुलिस ने तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की. कोरिया पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया है. गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई चल रही है. पूछताछ जारी है. कई राज से पर्दा उठने की संभावना है.
नशीली दवाओं के साथ बाइक जब्त
पटना थाना क्षेत्र की पुलिस ने तीन आरोपियों को नशीली दवाओं और मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश से तस्करी कर नशीली प्रतिबंधित दवाओं को कोरिया जिले में लाकर बेचने का कार्य कर रहे हैं.
इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पटना थाना पुलिस ने आरोपियों पर लगातार निगरानी रखी. इसके बाद 27 अप्रैल को मुरमा ग्राम में दबिश देकर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजेश कुमार गुप्ता, विजय कुमार और शकील खान बताए गए हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 960 नग Pyeevon Spas Plus कैप्सूल जब्त किए हैं, जो कि प्रतिबंधित नशीली दवाओं की श्रेणी में आते हैं.