Home छत्तीसगढ़ तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गया था युवक, भालू ने किया जानलेवा हमला, इलाज...

तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गया था युवक, भालू ने किया जानलेवा हमला, इलाज के लिए रायपुर रेफर

तेंदूपत्ता सीजन में जंगलों की चुनौती फिर खतरनाक साबित हुई. गरियाबंद जिले के डोंगरी गांव में तेंदूपत्ता बांधने के लिए रस्सी तोड़ने गए राय सिंह कमार पर मादा भालू ने हमला कर दिया. हमले में राय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी पत्नी और दोनों बच्चे किसी तरह जान बचाकर भाग निकले.

परिवार के सामने जंगल में टूटा कहर

सूत्रों के अनुसार, राय सिंह कमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ तेंदूपत्ता के काम से जंगल गया था और जब वे तेंदूपत्ता बांधने के लिए रस्सी तोड़ रहे थे, उसी समय झाड़ियों से मादा भालू अपने दो शावकों के साथ निकली. अचानक मौजूदगी से भड़की मादा भालू ने राय सिंह पर हमला बोल दिया.

पत्नी और बच्चे जान बचाकर भागे

भालू के हमले के दौरान राय सिंह की पत्नी और दोनों बच्चों ने किसी तरह मौके से भागकर जान बचाई. राय सिंह को सिर और हाथ-पांव में गंभीर चोटें आईं. स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायल को बचाया और अस्पताल पहुंचाया.

हालत नाजुक, रायपुर रेफर

जिला अस्पताल गरियाबंद में प्राथमिक उपचार के बाद राय सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, सिर में गहरी चोटें हैं और इलाज जारी है