मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) ने सोमवार (28 अप्रैल) को स्टॉक ब्रोकर पटेल वेल्थ एडवाइजर्स (PWA) और उसके 4 डायरेक्टर्स पर तत्काल प्रभाव से बाजार लेनदेन पर बैन लगाया है और 3.22 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की है. कंपनी पर 621 मामलों में ऑर्डर स्पूफिंग (Order Spoofing) कर शेयरों की कीमतों में हेरफेर करने का आरोप है. बता दें कि ऑर्डर स्पूफिंग में कोई ट्रेडर्स जानबूझकर ऐसा ऑर्डर देता है, जिसे वह निपटाने से पहले ही कैंसिल कर देता है और उसी समय दूसरी तरफ ट्रेड करता है.
सेबी के होल-टाइम मेंबर कमलेश वार्ष्णेय ने 41 पेज के आदेश में कहा, “ऑर्डर स्पूफिंग एक अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस है, जिसे पटेल वेल्थ एडवाइजर्स ने दूसरों को गुमराह करने और बाजार में कीमतों में उतार-चढ़ाव से मुनाफा कमाने के लिए इस्तेमाल किया. इसने बाजार की कीमतों को बिगाड़ा और मार्केट एफिशिएंसी को कमजोर किया.”
173 स्क्रिप्स में 621 बार स्पूफिंग
मार्केट रेगुलेटर की जांच में पाया गया कि पटेल वेल्थ एडवाइजर्स ने जनवरी 2021 से जनवरी 2025 के बीच कैश और डेरिवेटिव्स सेगमेंट में 173 अलग-अलग कंपनियों के शेयरों (जिन्हें स्क्रिप्स भी कहा जाता है) में बड़े पैमाने पर स्पूफिंग की. इस दौरान 621 अलग-अलग स्पूफिंग की घटनाएं हुईं. रेगुलेटर ने पाया कि पटेल वेल्थ एडवाइजर्स ने कई स्क्रिप्स में बड़े ऑर्डर दिए, जो मौजूदा मार्केट प्राइस से काफी कम या ज्यादा थे. इनका मकसद इन ऑर्डर को निपटाने का नहीं था.