Home छत्तीसगढ़ काली गहरी गुफा में रहते हैं हिड़मा-देवा सहित सैकड़ों नक्सली, कर्रेगुट्टा के...छत्तीसगढ़काली गहरी गुफा में रहते हैं हिड़मा-देवा सहित सैकड़ों नक्सली, कर्रेगुट्टा के जंगल में जवानों ने खोज निकालाBy BHASKARDOOT - April 27, 2025FacebookTwitterPinterestWhatsApp छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर पर चल रही मुठभेड़ के बीच एक बड़ी खबर है. यहां कर्रेगुट्टा के जंगल में एक काली गहरी गुफा मिली है.ये गुफा इतनी बड़ी है कि यहां सैकड़ों आसानी से रह सकते हैं. इस गुफा में नक्सलियों के विश्राम से लेकर पानी की भी सुविधा है.