Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों ने दो राज्यों के बॉर्डर पर बिछाया बमों का जाल !...

नक्सलियों ने दो राज्यों के बॉर्डर पर बिछाया बमों का जाल ! कहा- ग्रामीण न जाएं, हमारी सुरक्षा के लिए है IED

हालही में छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों के बॉर्डर इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने को कहा था. अमित शाह ने कहा था कि नक्सली एक राज्य से दूसरे राज्य न जा पाएं इसलिए राज्यों की पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान समन्वय बनाकर काम करें. अमित शाह के इस निर्देश के बाद नक्सली एक बार फिर से दहशत में आ गए हैं. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर पर पहाड़ियों पर नक्सलियों ने बम का जाल बिछाकर रखा है. जिस इलाके में नक्सलियों ने बम बिछाया है, वहां ग्रामीणों को भी जाने से रोका है. नक्सलियों ने ग्रामीणों के लिए एक पर्चा जारी किया है.

इस पर्चे में लिखा है कि सरकारें जमीदारों और पूंजीपतियों के हितों को पूरा करने के लिए किसानों की भूमि और वन भूमि को जब्त कर रही हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ सरकारें कई समझौता भी कर चुकी हैं. वहीं शांता ने पर्चे में लिखा है कि हमने कर्रेगट्टा की पहाड़ी में सैकड़ों बम प्लांट किए हैं. ये बम फोर्स से बचने और खुद की सुरक्षा के लिए है. नक्सलियों ने ग्रामीणों से कहा है कि वे कर्रेगट्टा की जंगल-पहाड़ी में शिकार करने के लिए न आएं. इससे पहले भी IED ब्लास्ट हुई और कुछ ग्रामीण घायल हो गए हैं.