सोने की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं और ये लगातार नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचती जा रही हैं. हालांकि इस हफ्ते सोने की कीमत में गिरावट जबकि चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 1,039 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 1,442 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, इस हफ्ते (21 से 25 अप्रैल) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने की कीमत 96,670 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो शुक्रवार तक घटकर 95,631 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं, 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 96,242 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 97,684 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया.
आईबीजेए की दरें पूरे देश में मान्य
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन हर दिन सोने-चांदी के ताजा रेट जारी करता है, जो पूरे देश में मान्य होते हैं. हालांकि, इन दरों में जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होते.
बीते एक हफ्ते में कितना बदला सोने का रेट
21 अप्रैल, 2025- 96,670 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 अप्रैल, 2025- 98,484 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 अप्रैल, 2025- 96,085 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 अप्रैल, 2025- 96,286 रुपये प्रति 10 ग्राम
25 अप्रैल, 2025- 95,631 रुपये प्रति 10 ग्राम