महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री दूधाधारी मठ रायपुर एवं श्री शिवरीनारायण मठ प्रयागराज में गंगा जी के त्रिवेणी संगम पर आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में सम्मिलित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज के संगम तट पर अंतरराष्ट्रीय ख्यातिल लब्ध श्री शिव महापुराण कथा वाचक आचार्य प्रदीप मिश्रा जी कथा वाचन करने के लिए व्यास पीठ पर विराजित हैं। अपने द्वितीय प्रयागराज प्रवास के दौरान राजेश्री महन्त जी महाराज उपरोक्त कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने व्यास पीठ पर विराजित आचार्य मिश्रा जी का शाल, श्रीफल से सम्मान किया। आचार्य जी ने भी व्यास पीठ से राजेश्री महन्त जी महाराज का अभिवादन किया। राजेश्री महन्त जी महाराज प्रयागराज के महाकुंभ में दूसरी बार गंगा स्नान के लिए उपस्थित हुए हैं। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीमद् जगतगुरु विष्णु स्वामी श्री संतोष दास जी महाराज (सतुवा बाबा) एवं अन्य अति विशिष्ट संत महात्मा गण उपस्थित थे। प्रयागराज के द्वितीय प्रवास में राजेश्री महन्त जी महाराज के सुरक्षा अधिकारी श्री पांडे जी, हर्ष दुबे, वाहन चालक जनक राम साहू एवं मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव प्रवास पर हैं।