देश

बांग्लादेशी गिरफ्तार पुलिस ने पश्चिम बंगाल तक अपनी जांच का विस्तार करने का निर्णय किया

कोलकाता, दिल्ली हो या महाराष्ट्र, हर जगह अवैध तरीके से रहने वाले लोग मिल ही जाएंगे. हालांकि, पुलिस लगातार एक्शन ले रही है. उन्हें हर जगह ढूंढा जा रहा है. अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशियों की कमी नहीं है. महाराष्ट्र में एक बार फिर से बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है. महाराष्ट्र के ठाणे में ये बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे थे. जब पुलिस ने एक जगह पर छापा मारा तो एक ही कमरे में तीन लड़कियां थीं. तीनों का जवाब सुनकर पुलिसवालों का दिमाग घूम गया.

जी हां, महाराष्ट्र में पुलिस ने अवैध रूप से रहने के आरोप में बांग्लादेश की तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को वर्तक नगर इलाके में छापे मारे थे. इसी छापेमारी के दौरान उन्हें एक कमरे में बांग्लादेश की तीन महिलाएं मिलीं थीं. जब पुलिस ने पूछा कि तुमलोग कौन हो, तो पहले तो उन्होंने खुद को भारतीय बताया. मगर उनके जवाब से पुलिस को यकीन नहीं हुआ.

इसके बाद पुलिस ने तीनों महिलाओं से दस्तावेज मांगे. उनके पास भारत के नागरिक होने का कोई सबूत नहीं मिला. वर्तक नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ये महिलाएं एक होटल में ‘वेटर’ के तौर पर काम रही थीं. उनके पास भारत में प्रवेश करने और यहां रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले. अधिकारी ने बताया कि इन महिलाओं की उम्र 22 से 45 वर्ष है और उनके खिलाफ पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम और विदेशी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ठाणे में इससे पहले भी तीन बांग्लादेशी पुरुषों को अरेस्ट किया गया था. 23 दिसंबर को पुलिस ने ठाणे शहर से तीन बांग्लादेशी पुरुषों को भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उनके पास से फर्जी आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र समेत कई जाली दस्तावेज बरामद किए गए थे. तीनों बांग्लादेशी पुरुषों को 23 दिसंबर को क्रीक रोड से पकड़ा गया था. पूछताछ के दौरान वे ऐसा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके जिसके आधार पर वे भारत में रह रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts