प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
नई दिल्ली।
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर यानी संसद भवन में बीजेपी (BJP) सांसद प्रताप सारंगी संसद परिसर में चोटिल हो गए हैं। प्रताप सारंगी के सिर में चोट लगी है। प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Chandra Sarangi) ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है। सारंगी ने कहा कि मैं खड़ा था। राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो मेरे ऊपर गिर गए। मैं भी गिर गया, जिससे मेरी सिर में चोट लग गई है। उन्हें इलाज के लिए अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है।
बता दें कि राज्यसभा में बाबासाहेब आंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) पर अमित शाह (Amit Shah) के दिए भाषण को लेकर पिछले दो दिन से कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) में जुबानी जंग जारही है। आज (गुरुवार) को कांग्रेस समेत सबी विपक्ष ने संसद परिसर में अमित शाह के विरोध में रैली नुकाली। वहीं बीजेपी सांसदों ने अमित शाह के समर्थन में प्रदर्शन किया। इसी दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद एक दूसरे से भिड़ पड़े।
राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया
प्रताप सारंगी के आरोप के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हां किया है, ठीक है.. धक्का मुक्की से कुछ होता नहीं है। मैं संसद के भीतर जाना चाहता था। संसद में जाना मेरा अधिकार है मुझे रोकने की कोशिश की गई। हमें संसद के भीतर जाने से रोका गया। बीजेपी के सांसद धक्का-मुक्की कर रहे थे।