Home छत्तीसगढ़ अल्बर्ट की पेंटिंग दिल्ली और मुंबई मे एक साथ प्रदर्शित…

अल्बर्ट की पेंटिंग दिल्ली और मुंबई मे एक साथ प्रदर्शित…

संस्कारधानी राजनांदगांव के कलाकार ..अल्बर्ट श्रीवास्तव की दो पेंटिंग एक ही समय मे दो महानगरों दिल्ली और मुंबई मे प्रदर्शन के लिए चयनित हुई

10 दिसम्बर को दिल्ली के ..आल इंडिया फाईन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसायटी के गैलरी में प्रदर्शित हुई और मैसेंजर टाईटल के इस पेंटिंग को ₹15000/ का कैश अवार्ड मिला ..वहीं 10 दिसम्बर को ही विश्व प्रसिद्ध .जंहागीर आर्ट गैलरी मुंबई में ..इंट्यूशन.. टाईटल की पेंटिंग को प्रफुल्ला धनुकर आर्ट फाउंडेशन. के द्वारा आयोजित ..प्रेरणा..आर्ट एक्जीविशन मे स्थान मिला।
अल्बर्ट श्रीवास्तव इंदिरा कला एवं संगीत विश्व विद्यालय से फाईन आर्ट मे स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त एक बहुमुखी कलाकार हैं, जो ऐक्रेलिक, वॉटरकलर और चारकोल सहित विभिन्न माध्यमों में निपुण हैं। मानव आकृतियों पर केंद्रित उनके चित्रण में जटिल विचारों और भावनाओं को कैनवास पर कुशलता से उकेरा जाता है। उनका कार्य मानव अनुभव की गहन खोज है, जो रूप और भावना के सूक्ष्म मेल को दर्शाता है। रंग और बनावट के गतिशील उपयोग के माध्यम से, उनका कला-सफर चित्रात्मक कला की अभिव्यक्तिपूर्ण शक्ति का प्रमाण है, जो माध्यम और तकनीक की सीमाओं को निरंतर आगे बढ़ाता है।
अल्बर्ट श्रीवास्तव राजनादगांव के आमोद श्रीवास्तव एवं श्रीमती शोभांजली श्रीवास्तव के सुपुत्र हैं इनके पेंटिंग की प्रदर्शनी देश के सभी महानगरों के प्रतिष्ठित आर्ट गैलरी के अलावा नीदरलैंड के आर्ट गैलरी में भी प्रदर्शित हो चुकी हैं।अल्बर्ट के साथ पूरे परिवार को बधाइयां…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here